तीनों खानों को एक साथ लायेंगे साजिद नाडियाडवाला
कुआला लंपुर : फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला ने आज कहा कि वह तीनों खानों आमिर, सलमान और शाहरुख को एक फिल्म में साथ लाने को लेकर उत्सुक हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने किसी भी चीज को अंतिम रुप नहीं दिया है. निर्देशक ने कहा कि सलमान के साथ ‘‘किक’’ में काम करने के बाद उन्होंने फिल्म […]
कुआला लंपुर : फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला ने आज कहा कि वह तीनों खानों आमिर, सलमान और शाहरुख को एक फिल्म में साथ लाने को लेकर उत्सुक हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने किसी भी चीज को अंतिम रुप नहीं दिया है. निर्देशक ने कहा कि सलमान के साथ ‘‘किक’’ में काम करने के बाद उन्होंने फिल्म बनाने की इच्छा जताई थी. साजिद ने यहां आईआईएफए वीकेंड और अवॉर्डस से इतर कहा, ‘‘एक साल पहले जब मैंने ‘‘किक’’ बनाई तो लोगों ने मेरी अगली फिल्म के बारे में पूछा.
मैंने उन्हें बताया कि जो चीज मुझे सबसे ज्यादा रिझाती है वह है तीनों खानों को एक मंच पर लाना.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सलमान एक अच्छे दोस्त हैं और शाहरुख और आमिर से मेरी अच्छी पटती है. अगर इसपर मुङो आगे बढने का मौका मिला तो मैं इसे निश्चित तौर पर करना पसंद करुंगा.’’