अगले साल शुरू होगी संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म, देखें वीडियो

बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी अगले साल संजय दत्‍त की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे. उनका कहना है कि फिलहाल इस फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट का काम चल रहा है. हिरानी ने आगे कहा कि,’ फिलहाल कास्‍ट को लेकर कुछ तय नहीं हुआ है. फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पर काम चल रहा है. जैसे ही स्क्रिप्‍ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:39 AM

बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी अगले साल संजय दत्‍त की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे. उनका कहना है कि फिलहाल इस फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट का काम चल रहा है.

हिरानी ने आगे कहा कि,’ फिलहाल कास्‍ट को लेकर कुछ तय नहीं हुआ है. फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पर काम चल रहा है. जैसे ही स्क्रिप्‍ट पूरी होती है फिल्‍म के कास्‍ट तय किये जायेंगे.’ पहले खबरें आ रही थी कि इस फिल्‍म में संजय की भूमिका रणबीर कपूर निभायेंगे लेकिन हिरानी ने इस बात को खारिज किया है.

उनका कहना है कि वे एकलौते ऐसे शख्‍स हैं जिनसे मैंने इस फिल्‍म के बारे में बात की है. फिलहाल पटकथा का काम चल रहा है. फिलहाल हिरानी अपनी आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ के प्रमोशन के लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.

‘वजीर’ में महानायक अमिताभ बच्‍चन और फरहान अख्‍तर मुख्‍य भूमिका में हैं. जॉन अब्राहम कैमियो रोल में नजर आयेंगे. हिरानी की पिछली फिल्‍म ‘पीके’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब देखना दिलचस्‍प होगा ‘वजीर’ क्‍या कमाल करती है.

हिरानी संजय दत्‍त से मिलने जेल गये थे उन्‍होंने वहीं उनकी पूरी जिदंगी की कहानी सुनी. उनका कहना है कि संजय दत्‍त का मन साफ है और वे बेहद भावुक भी हैं.

Next Article

Exit mobile version