करन ने ”ब्रदर्स” का फर्स्‍टलुक किया जारी, ट्रेलर 10 जून को होगा रिलीज

बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करन जौहर ने करन मल्‍होत्रा निर्देशित आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ का फर्स्‍टलुक जारी किया है. फिल्‍म में अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नाडीज मुख्‍य भूमिकाओं में है. करन ने फर्स्‍टलुक जारी करने के साथ-साथ फैंस को इस बात की जानकारी भी दी है कि फिल्‍म का ट्रेलर 10 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 2:50 PM

बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करन जौहर ने करन मल्‍होत्रा निर्देशित आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ का फर्स्‍टलुक जारी किया है. फिल्‍म में अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नाडीज मुख्‍य भूमिकाओं में है.

करन ने फर्स्‍टलुक जारी करने के साथ-साथ फैंस को इस बात की जानकारी भी दी है कि फिल्‍म का ट्रेलर 10 जून को रिलीज किया जायेगा. अक्षय और सिद्धार्थ दोनों ही टफ लुक में नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/karanjohar/status/607104268730957824

फिल्‍म हॉलीवुड फिल्‍म ‘वॉरियर्स’ की रीमेक है. फिल्‍म की कहानी दो भाइयों पर आधारित है. इस फिल्‍म में जैकलीन भी डिफ्रेंट लुक में दिखाई देंगी. एक बयान में जैकलीन ने कहा था कि इस फिल्‍म में उनका किरदार अभी तक की उनकी फिल्‍मों से हटकर होगा.

हाल ही में अक्षय फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ में नजर आये थे. दर्शकों ने फिल्‍म को खासा पसंद किया था. वहीं सिद्धार्थ ‘एक विलेन’ में दिखाई दिये थे. देखना दिलचस्‍प होगा दो भाईयों की कहानी दर्शकों को कितना पसंद आती है.

Next Article

Exit mobile version