21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति भवन में ”पीकू” का प्रदर्शन, राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पसंद आई फिल्‍म

नयी दिल्ली : अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘पीकू’ के रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शन के दौरान मौजूद बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को निश्चित तौर पर फिल्म बहुत पसंद आयी. यह फिल्म एक बंगाली परिवार के बारे में है. अमिताभ के साथ फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार और पुत्र […]

नयी दिल्ली : अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘पीकू’ के रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शन के दौरान मौजूद बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को निश्चित तौर पर फिल्म बहुत पसंद आयी. यह फिल्म एक बंगाली परिवार के बारे में है.

अमिताभ के साथ फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार और पुत्र अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे. फिल्म के अन्य दो सितारे- दीपिका पादुकोण और इरफान खान देश से बाहर होने के कारण इस अवसर पर मौजूद नहीं थे. ‘पीकू’ की कहानी बाप-बेटी के रिश्‍ते पर आधारित है.

बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘ भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज रात ‘पीकू’ देखी और मैं बेहद विनम्रता के साथ कहना चाहूंगा कि उन्हें यह बेहद पसंद आई. वह ‘सटीक’ बंगाली-हिंदी लहजे का सबसे ज्यादा आनंद उठाते प्रतीत हुए. उन्हें यह बिल्कुल दोषरहित लगा. बाद में उन्होंने हमें रात के खाने पर बुलाया और हम फिल्म और इसके गुणों के बारे में चर्चा करते रहे.’

पिछले साल मतदान के महत्व को रेखांकित करने वाली अमिताभ की फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ का प्रदर्शन राष्ट्रपति के लिए किया गया था. बच्चन ने एकबार फिर यह सम्मान दिए जाने पर राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया. फिलहाल बिग बी आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में वे फरहान अख्‍तर के साथ दिखाई देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें