सुपरहिट फिल्म ‘किक’ से निर्देशन में डेब्यू करनेवाने निर्माता साजिद नाडियावाला ने अभिनेता सलमान खान की तारीफ की है. उनका कहना है कि सलमान किसी के भी अंदर छुपे टैलेंट को पहचान लेते हैं, उन्होंने ही मुझे निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने के लिये प्रोत्साहित किया था.
दोनों के संबंध बहुत अच्छे हैं और दोनों ने इससे पहले फिल्म ‘जुड़वा’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म ‘किक’ ने बॉक्स ऑफिस में लगभग 100 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.
बीती रात आईफा अवार्ड समारोह के दौरान साजिद को सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि,’ मेरे और सलमान के बीच बहुत अच्छे संबंध है और हमदोनों के परिवार भी एकदूसरे के करीबी हैं. उनमें (सलमान) किसी के अंदर छुपे गुणों को पहचानने की क्षमता है.’
फिलहाल साजिद अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 3’ और ‘बागी’ के निर्माण में व्यस्त हैं. वहीं सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ को लेकर खासा वयस्त हैं.