विकास बहल ने की लोगों से ”बॉम्बे वेलवेट” देखने की अपील की

कुआलालंपुर : जानेमाने फिल्मकार विकास बहल ने दर्शकों से अपील की है कि ‘बॉम्बे वेलवेट’ के बॉक्स ऑफिस पर असफल रहने के बावजूद इस फिल्म को जरुर देखें. निर्देशक अनुराग कश्यपकी इस महत्वाकांक्षी फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. यह फिल्म दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाने में नाकाम रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 1:44 PM

कुआलालंपुर : जानेमाने फिल्मकार विकास बहल ने दर्शकों से अपील की है कि ‘बॉम्बे वेलवेट’ के बॉक्स ऑफिस पर असफल रहने के बावजूद इस फिल्म को जरुर देखें. निर्देशक अनुराग कश्यपकी इस महत्वाकांक्षी फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. यह फिल्म दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाने में नाकाम रही.

विकास बहल ने ‘बॉम्बे वेलवेट’ की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ हम फैंटम फिल्म्स में उन फिल्मों का निर्माण करते हैं, जिन्हें लेकर हम उत्साहित होते हैं. इन्हें बनाने में काफी मेहनत लगती है. कृपया शुक्रवार और शनिवार के कलेक्शन के आधार पर इस फिल्म का फैसला न करें और दोबारा फिल्म देखें.’

इस बीच कश्यप ने कहा,’ यह वह फिल्म है, जिसे मैं बनाना चाहता था और मैं खुश हूं कि मैं इसे बना पाया. मैं बहुत खुश हूं कि इस यात्रा का हिस्सा रहे लोग इसके साथ दृढता से खडे रहे. नहीं, मैं दुखी नहीं हूं और न ही अपनी भावनाएं छुपा रहा हूं, इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और यह नि:संदेह मेरी पसंदीदा फिल्म है. मुझे इसे लेकर कोई खेद नहीं है.’

उन्होंने कहा,’ प्रशंसा या आलोचना मायने नहीं रखती, मायने यह रखता है कि मैदान में कौन खडा है. मैं वापसी करुंगा.’

Next Article

Exit mobile version