नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में हिन्दी फिल्म ‘पीकू’ देखने का लुत्फ उठाया और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म को देखकर जमकर ठहाके लगाए. फिल्म में अमिताभ ने कब्ज के कारण हमेशा बेचैन रहने वाले वृद्ध व्यक्ति की भूमिका निभायी है. राष्ट्रपति भवन में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन और फिल्म प्रेमी वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे. दोनों राष्ट्रपति के पास की सीटों पर बैठे थे.
प्रणब को इस दौरान कई बार जोर-जोर से हंसते देखा गया. फिल्म में अमिताभ के साथ दीपिका पादुकोण और इरफान खान ने मुख्य भूमिका निभायी है. राष्ट्रपति और उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के बीच बैठे 72 साल के अभिनेता ने स्क्रीनिंग के दौरान ‘पर्दे के पीछे की कुछ कहानियां’ भी साझा कीं. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मैं बेहद विनम्रता के साथ कहना चाहूंगा कि उन्हें यह बेहद पसंद आई. वह ‘सटीक’ बांग्ला-हिंदी उच्चारण का सबसे ज्यादा आनंद उठाते दिखे. उन्हें यह बिल्कुल दोषरहित लगा.’
बेटे अभिषेक के साथ आये अमिताभ ने कहा, ‘बाद में राष्ट्रपति ने हमें रात के खाने पर बुलाया और हम फिल्म और इसके गुणों के बारे में चर्चा करते रहे.’ फिल्म के निर्देशक सुजीत सरकार और रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी इस मौके पर मौजूद थे. फिल्म में दीपिका ने अमिताभ की बेटी की भूमिका निभायी है. फिल्म के अन्य दो सितारे दीपिका पादुकोण और इरफान खान देश से बाहर होने के कारण इस अवसर पर मौजूद नहीं थे.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘संभवत: दुनिया के सबसे बडे और विशाल महल राष्ट्रपति भवन के विशाल हॉल गरिमा की एक तस्वीर थे जिसकी इस तरह के अवसरों पर जरुरत होती है. उनका (राष्ट्रपति का) स्मृति चिह्न देकर हमारा सम्मान करना असाधारण था. हमारे लिए समय निकालने के लिए मैं उनका बहुत ऋणी हूं.’ पिछले साल अमिताभ की एक अन्य फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ का प्रदर्शन राष्ट्रपति के लिए किया गया था. बच्चन ने एकबार फिर यह सम्मान दिये जाने पर राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया.