कुआलालम्पुर : शेक्सपीयर के हेलमेट पर आधारित विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ और विकास बहल की ‘क्वीन’ को 16वें आइफा पुरस्कार समारोह में प्रमुख विजेता के रुप में उभरी. दोनों फिल्मों को तीन…तीन पुरस्कार मिले जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कंगना रानौत और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार शाहिद कपूर को दिया गया.
अभिनेता ने कहा, ‘ मैं विशाल भारद्वाज को धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझ पर विश्वास करने के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. आज मैं यहां आपके कारण खडा हूं. इस फिल्म को करने से डर लग रहा था क्योंकि हमने सोचा कि लोग कभी इसे नहीं समझेंगे.’
इससे पहले बॉलीवुड के बेहतरीन नर्तकों में माने जाने वाले शाहिद ने ‘बिस्मिल’ पर शानदार प्रस्तुति दी. ‘हैदर’ में शाहिद के मां की भूमिका निभाने वाली तब्बू को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार मिला जबकि सह अभिनेता के. के. मेनन को सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार हासिल हुआ.
34 वर्षीय शाहिद ने ‘कमीने’ की टीम के साथ मिलकर अपने कॅरियर की बेहतरीन भूमिका वाली फिल्म की है. फिल्म की कहानी उनके नजदीकी लोगों से मिले धोखा को लेकर है. अभिनेता ने अपने पुरस्कार को भारद्वाज को समर्पित कर दिया जिन्होंने उन्हें फिल्म में अवसर दिया.