”हास्‍य” से ज्‍यादा ”गंभीर” फिल्‍मों में खुद को सहज पाती है विद्या बालन

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वे गंभीर फिल्‍मों में ज्‍यादा सहज है और उन्‍हें हास्‍य फिल्‍मों में सफलता पाने का फॉर्मूला नहीं मिला है. विद्या अपनी आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में एक गंभीर भूमिका में नजर आयेंगी. विद्या ने ‘शादी के साइड इफेक्‍ट्स’ और ‘घनचक्‍कर’ जैसी हास्‍य फिल्‍मों में काम किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 2:33 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वे गंभीर फिल्‍मों में ज्‍यादा सहज है और उन्‍हें हास्‍य फिल्‍मों में सफलता पाने का फॉर्मूला नहीं मिला है. विद्या अपनी आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में एक गंभीर भूमिका में नजर आयेंगी.

विद्या ने ‘शादी के साइड इफेक्‍ट्स’ और ‘घनचक्‍कर’ जैसी हास्‍य फिल्‍मों में काम किया है. उनका कहना है कि,’ भावनात्‍मक फिल्‍में करने में ज्‍यादा मजा आता है. मैंने हास्‍य फिल्‍में भी की है लेकिन ऐसी फिल्‍मों से मिलने वाली सफलता के फॉर्मूले को नहीं समझ पाई हूं.’

फिल्‍म ‘घनचक्‍कर’ में विद्या ने इमरान हाशमी के साथ काम किया था. वहीं ‘शादी के साइड इफेक्‍ट्स’ में वो फरहान अख्‍तर के साथ नजर आई थी. ‘हमारी अधूरी कहानी’ में विद्या के अलावा इमरान हाशमी और राजकुमार राव भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है और दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पांस भी दिया है.

विद्या ने फिल्‍म ‘परिणिता’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी और विद्या की एक्टिंग की खूब तारीफ भी हुई थी. विद्या ‘डर्टी पिक्‍चर’, ‘कहानी’ और ‘किस्‍मत कनेक्‍शन’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version