Loading election data...

एक जैसी फिल्में करने से बोरियत महसूस करता हूं : वरुण धवन

इंदौर : फिल्म ‘बदलापुर’ से दर्शकों के मन में अपनी नई छवि बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह एक जैसी फिल्मों से ऊब जाते हैं. लिहाजा वह नई भूमिकाओं की पेशकश करने वाली फिल्मों का चुनाव करते हैं. अपनी आगामी फिल्म ‘एबीसीडी 2′ के प्रचार के दौरान वरुण ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 1:59 PM

इंदौर : फिल्म ‘बदलापुर’ से दर्शकों के मन में अपनी नई छवि बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह एक जैसी फिल्मों से ऊब जाते हैं. लिहाजा वह नई भूमिकाओं की पेशकश करने वाली फिल्मों का चुनाव करते हैं.

अपनी आगामी फिल्म ‘एबीसीडी 2′ के प्रचार के दौरान वरुण ने कहा कि,’ मैं एक ही विधा की फिल्मों में अभिनय से उब जाता हूं. इसलिये मैं अलग..अलग विधाओं की फिल्में चुनता हूं, ताकि मुझे अलग..अलग भूमिकाएं निभाने का मौका मिलता रहे.’
28 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘ अलग..अलग भूमिकाएं निभाने की तमन्ना के चलते ही मैंने ‘एबीसीडी 2′ में काम करने का फैसला किया. यह फिल्म नृत्य पर आधारित है. हम जैसे नये अभिनेताओं को आमतौर पर ऐसी फिल्मों की पेशकश नहीं की जाती.’
‘एबीसीडी 2’ का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है. डीसूजा ने कहा, ‘एबीसीडी 2’ इस फिल्म के पहले संस्करण से काफी अलग है. मशहूर अभिनेता प्रभु देवा इसमें नये अवतार में दिखायी देंगे. ‘एबीसीडी 2’ में नवोदित अदाकारा श्रद्धा कपूर वरण की जोडीदार के रुप में नजर आयेंगी. फिल्म 19 जून को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version