अब बॉक्सिंग रिंग में उतरे ”ब्रदर्स” अक्षय-सिद्दार्थ, ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है. करण मल्‍होत्रा के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नाडीज मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर में दोनों ही अभिनेता टफ लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म दो भाईयों की कहानी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 2:20 PM

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है. करण मल्‍होत्रा के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नाडीज मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

ट्रेलर में दोनों ही अभिनेता टफ लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म दो भाईयों की कहानी पर आधारित हैं. दोनों ही बॉक्‍सर हैं और एकदूसरे के खिलाफ बॉक्‍सिंग रिंग में उतरते हैं. जीत किसकी होगी इसके लिये तो आपको फिल्‍म के रिलीज होने का इंतजार करना होगा.

अक्षय हाल ही में फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ में नजर आये थे. इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई थी. ‘ब्रदर्स’ में जैकलीन का किरदार भी हटकर नजर आ रहा है. फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘वॉरियर्स’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

Next Article

Exit mobile version