सलमान ने दी फैंस को चेतावनी, एसआरके और आमिर को न बनायें निशाना

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने प्रशंसकों और शाहरुख तथा आमिर खान के प्रशंसकों के बीच ऑनलाइन बहस से आहत हैं और उन्होंने ऐसी लडाई जारी रहने पर सोशल मीडिया को छोडने की धमकी भी दी है. तीनों खान के ऑनलाइन निष्ठावान समर्थक रहे हैं और कई दफा इनके प्रशंसक अपने अपने चहेते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:12 AM

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने प्रशंसकों और शाहरुख तथा आमिर खान के प्रशंसकों के बीच ऑनलाइन बहस से आहत हैं और उन्होंने ऐसी लडाई जारी रहने पर सोशल मीडिया को छोडने की धमकी भी दी है.

तीनों खान के ऑनलाइन निष्ठावान समर्थक रहे हैं और कई दफा इनके प्रशंसक अपने अपने चहेते कलाकारों को लेकर भद्दी लडाईयों में शामिल होते रहे हैं. ‘किक’ के स्टार ने कहा कि उनके करीबी दोस्त शाहरुख और आमिर भी इस तकरार को ठीक नहीं मानते.

सलमान ने ट्वीट किया, ‘शाहरुख और आमिर को भी इससे नफरत है और मेरे प्रशंसकों को मुझे नीचा नहीं दिखाना चाहिए. एसआरके और आमिर खान मेरे दोस्त हैं. भाड में गया नंबर 1, 2, 3… समझे क्या?’ हाल ही खबर आई थी साजिद नाडियावाला तीनों खान को लेकर फिल्‍म बनाने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version