16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्‍चों के साथ एक दोस्‍त की तरह रहना चाहता हूं : आमिर खान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ नया करते हैं. अपनी पिछली फिल्‍म ‘पीके’ में उन्‍होंने एलियन की भूमिका निभाई थी. हाल ही में उन्‍होंने जोया अख्‍तर की फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ में प्‍लूटो नामक कुत्‍ते के डायलॉग्‍स बोले हैं. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही है. आमिर […]

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ नया करते हैं. अपनी पिछली फिल्‍म ‘पीके’ में उन्‍होंने एलियन की भूमिका निभाई थी. हाल ही में उन्‍होंने जोया अख्‍तर की फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ में प्‍लूटो नामक कुत्‍ते के डायलॉग्‍स बोले हैं. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही है.

आमिर खान का कहना है कि,’ जोया अख्‍तर मेरे पास ‘प्‍लूटो’ जो एक डॉगी है का वायस ओवर देने का प्रस्‍ताव लेकर आई थी. मैंने इसे तुरंत स्‍वीकार कर लिया. यह एक मजेदार प्रस्‍ताव था.’ फिल्‍म में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, फरहान अख्‍तर, अनुष्‍का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और शेफाली शाह मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

वहीं आमिर का कहना है कि वे अपने बच्‍चों के दोस्‍त बनने में यकीन रखते हैं. उनका कहना है‍ कि,’ मैं अपने बच्‍चों के साथ एक दोस्‍त की तरह रहना चाहता हूं. मैंने अपनी लाईफ में जो भी सीखा है मैं वो उन्‍हें भी बताना चाहता हू्ं. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्‍चों को मुझसे कुछ भी कहने या शेयर करने में कोई भी हिचक न हो.’

आमिर जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में वे एक पहलवान की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्‍म के लिए उन्‍होंने अपना वजन भी बढाया है और पूरी तरह शाकाहारी हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें