मुंबई : हाल ही में चीन में 10 करोड यूआन (1 करोड 67 लाख अमेरिकी डॉलर) का कारोबार करने वाली फिल्म ‘पीके’ फिल्म के अभिनेता आमिर खान, अनुष्का शर्मा और निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अन्य कलाकारों के साथ मिल कर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया.
फिल्म में एक एलियन की भूमिका निभाने वाले आमिर अतिथियों के मनोरंजन के लिए पार्टी में चीनी पोशाक में नजर आए. चीन में फिल्म को मिली सफलता का जश्न मनाने के लिए पत्नी किरण राव, पूर्व पत्नी रीना, बेटी ईरा और भांजे इमरान खान सहित 50 वर्षीय अभिनेता का परिवार और मित्र शामिल हुए.
‘पीके’ के निर्माता विधु विनोद चोपडा की आने वाली फिल्म ‘वजीर’ में नजर आने जा रहे अमिताभ बच्चन भी इस समारोह में शरीक हुये. पार्टी की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट करते हुये बच्चन ने लिखा,’ ‘पीके’ के जश्न वाली पार्टी में… लोगों को जश्न मनाते हुये देख कर खुश हूं…’ विनोद, राजू और खूबसूरत अनुष्का.’
इस पार्टी में कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, गीतकार जावेद अख्तर, जोया अख्तर, निर्देशक इम्तियाज अली, शरमन जोशी, जैकी श्राफ, तब्बू, बोमन ईरानी, अदिति राव हैदरी, संजय दत्त की पत्नी मान्यता, सुशांत सिंह राजपूत और उनकी प्रेमिका अंकिता लोखंडे, कांग्रेस नेता प्रिया दत्त और सिद्धार्थ राय कपूर भी शामिल हुये.