फिल्म पीके की सफलता का बॉलीवुड ने मनाया जश्न, आमिर ने पहना चाइनीज आउटफिट, देखें वीडियो

मुंबई : फिल्म पीके की देश-दुनिया में शानदार सफलता पर बॉलीवुड में आयोजित एक मेगा पार्टी में कई स्टार शामिल हुए. इसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन सहित आमिर खान, अनिल कपूर, जैकी श्राफ, अनुष्का शर्मा, कंगणा रणौत, दीपिका पादुकोण, संयज दत्त, शरमन जोशी, अदिती राव हैदरी, रणबीर सिंह जैसे बडे स्टार शामिल हुए. इस पार्टी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 5:20 PM
मुंबई : फिल्म पीके की देश-दुनिया में शानदार सफलता पर बॉलीवुड में आयोजित एक मेगा पार्टी में कई स्टार शामिल हुए. इसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन सहित आमिर खान, अनिल कपूर, जैकी श्राफ, अनुष्का शर्मा, कंगणा रणौत, दीपिका पादुकोण, संयज दत्त, शरमन जोशी, अदिती राव हैदरी, रणबीर सिंह जैसे बडे स्टार शामिल हुए. इस पार्टी की सबसे बडी खासियत यह रही कि इसमें फिल्म पीके के हीरो आमिर खान ने चीन का ड्रेस पहना था, जो उन्हें जैकी चेन ने भेजा था. पार्टी में फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपडा व डायरेक्टर राजकुमार हिराणी भी शामिल हुए.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि उन्हें यह चाइनीज हाउटफिट चीन में फिल्म को मिली शानदार सफलता के कारण पहनी है. उन्होंने कहा कि यह आउटफीट खासतौर से जैकी चेन साहब ने उन्हें चीन में पीके फिल्म को मिली आपार सफलता के कारण बधाई स्वरूप भेजी है.
फिल्म पीके की सफलता का बॉलीवुड ने मनाया जश्न, आमिर ने पहना चाइनीज आउटफिट, देखें वीडियो 2
वहीं, दीपिका पादुकोण ने कहा कि भारतीय फिल्म शानदार सफलता अर्जित कर रही है. रणबीर सिंह ने कहा कि हमें भारतीय सिनेमा पर गर्व है. अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म को मिली मेगा कामयाबी का कारण यूनिक आइडिया को बताया, जबकि बॉलीवुड की क्वीन कंगणा रनौत ने फिल्म की सफलता के लिए बहुत शुभकामनाएं दीं.
पीके पहली भारतीय फिल्म है, जिसने 650 करोड रुपये का कारोबार किया है. अकेले चीन में इस फिल्म ने 100 करोड से अधिक का कारोबार किया है.

Next Article

Exit mobile version