रियल के बाद अब रील में बेगम बनेंगी करीना
सैफ अली खान से शादी करके करीना कपूर पटौदी की बेगम बन गयी हैं. खबर है कि वह फिल्मी परदे पर भी बेगम के रोल में आने वाली हैं. बेबो जल्द ही तिग्मांशु धूलिया की फिल्म में बेगम का रोल करेंगी.गौरतलब है कि तिग्मांशु रानी मुखर्जी को लीड रोल में लेकर बेगम समरू पर एक […]
सैफ अली खान से शादी करके करीना कपूर पटौदी की बेगम बन गयी हैं. खबर है कि वह फिल्मी परदे पर भी बेगम के रोल में आने वाली हैं. बेबो जल्द ही तिग्मांशु धूलिया की फिल्म में बेगम का रोल करेंगी.गौरतलब है कि तिग्मांशु रानी मुखर्जी को लीड रोल में लेकर बेगम समरू पर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे, लेकिन अब खबर है कि करीना ने इस फिल्म में रानी को रिप्लेस कर दिया है.
इस बारे में तिग्मांशु ने बताया कि फिल्म 1840 की कहानी है, जो कि एक हिंदी उपन्यास पर आधारित होगी. फिल्म की लीड हिरोइन एक बेगम होंगी. एक आदमी के इश्क में गिरफ्तार होने से पहले वह चार और लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं. बस यहीं से सारी परेशानियां शुरू होती हैं.