अराध्या से बिना रुके बात करने की कला सीखना चाहते हैं बिग बी
मुंबई: हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनकी पोती अराध्या बिना रुके लगातार बात करती है और वह साढे तीन साल की अपनी पोती से यह कला सीखना चाहते हैं. अमिताभ ने आज शाम यहां कहा, ‘‘इन दिनों अराध्या बिना रुके बात करती है और मैं उससे यह चीज सीखना चाहूंगा. मीडिया […]
मुंबई: हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनकी पोती अराध्या बिना रुके लगातार बात करती है और वह साढे तीन साल की अपनी पोती से यह कला सीखना चाहते हैं.
अमिताभ ने आज शाम यहां कहा, ‘‘इन दिनों अराध्या बिना रुके बात करती है और मैं उससे यह चीज सीखना चाहूंगा. मीडिया को लगता है कि मैं कम बात करता हूं.’’ 72 साल के अभिनेता ने पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों की वेबसाइट वल्र्डू.कॉम की शुरुआत के बाद मीडिया से बात करते हुए यह सब कहा.उन्होंने खुलासा किया कि ‘‘जब अराध्या डेढ साल की थी तब उसने आईपैड पर गेम खेलने शुरु कर दिए..अपने पसंदीदा कॉटरून ढूंढने शुरु कर दिए.’’