बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत की एक्टिंग तो सब वाकिफ ही हैं वहीं अब वे निर्देशन के क्षेत्र में उतर गई हैं. कंगना को लेकर खबरें आ रही हैं कि निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में कंगना ने भी सात मिनट के एक दृश्य का निर्देशन किया है.
फिल्म में कंगना के अलावा इमरान खान भी मुख्य भूमिका में हैं. कंगना और इमरान पहली बार एकसाथ नजर आयेंगे. वहीं निखिल, कंगना के काम को लेकर बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि कंगना ने बहुत अच्छा काम किया है और उनके पास कई गुण हैं.
कंगना ने सिनेमेटोग्राफर तुषार को अपने तरीके से कैमरा इस्तेमाल करने को कहा और दृश्य एक ही टेक में पूरा हो गया. कंगना भी इस फिल्म में अपने निर्देशन को लेकर खासा खुश है. पहले वे इसे लेकर घबराई हुई थी लेकिन फिर अपने उपर भरोसा करते हुए उन्होंने इसे पूरा किया.
कंगना की हालिया रिलीज फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म में कंगना ने डबल रोल निभाया है. फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए कंगना ने दर्शकों से खूब तारीफें बटोरी है. इस साल 100 करोड के क्लब में शामिल होनेवाली यह एकलौती फिल्म है.