रणबीर-कैट की ”फेक” तस्‍वीर वायरल, फूटा कैटरीना का गुस्‍सा…

हाल में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता रणबीर कपूर एक तस्‍वीर वायरल हो गई थी. इस तस्‍वीर में कैट, रणबीर को किस करती नजर आई थी. लेकिन अब खबरें आ रही है कि वो तस्‍वीर झूठी थी उसे फोटोशॉप में बनाया गया था. दरअसल ओरिजनल तस्‍वीर में कैट अपने एक दोस्‍त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 9:09 AM

हाल में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता रणबीर कपूर एक तस्‍वीर वायरल हो गई थी. इस तस्‍वीर में कैट, रणबीर को किस करती नजर आई थी. लेकिन अब खबरें आ रही है कि वो तस्‍वीर झूठी थी उसे फोटोशॉप में बनाया गया था. दरअसल ओरिजनल तस्‍वीर में कैट अपने एक दोस्‍त को किस कर रही हैं.

रणबीर-कैट एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं खबरें तो यह भी आ रही है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. दोनों किसी के सामने साथ नजर नहीं आते. हाल में रणबीर ने एक बयान में कहा था कि वो प्‍यार में हैं लेकिन शादी करने में अभी समय है और वे जब भी शादी करेंगे सबको बता कर करेंगे.

खबरों के अनुसार इस तस्‍वीर को लेकर कैट का गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. उनका कहना है कि इस फोटों को एडिट कर गॉशिप का मुद्दा बनाया गया है. तस्‍वीर को देखकर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि फोटो को एडिट कर बनाया गया है.

वहीं गॉशिप से दूर कैट और रणबीर आगामी फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ में एकसाथ नजर आनेवाले हैं. दोनों ने एकसाथ फिल्‍म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में साथ काम किया था.

Next Article

Exit mobile version