फिल्‍म निर्देशक मणिरत्नम को विशेष सम्मान से सम्मानित करेगा न्यूयार्क का संग्रहालय

न्यूयार्क : भारतीय फिल्म निर्देशक मणि रत्नम को एक प्रतिष्ठित संग्रहालय विशेष सम्मान से सम्मानित करेगा और इसमें कहा गया है कि ‘लंबे अरसे’ से ‘महान फिल्म निर्माता’ को यह पुरस्कार दिया जाना था. संग्रहालय में रत्नम (59) की यह एक दुलर्भ उपस्थिति होगी और 31 जुलाई से दो अगस्त के बीच एक ‘मूविंग इमेज’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 3:20 PM

न्यूयार्क : भारतीय फिल्म निर्देशक मणि रत्नम को एक प्रतिष्ठित संग्रहालय विशेष सम्मान से सम्मानित करेगा और इसमें कहा गया है कि ‘लंबे अरसे’ से ‘महान फिल्म निर्माता’ को यह पुरस्कार दिया जाना था.

संग्रहालय में रत्नम (59) की यह एक दुलर्भ उपस्थिति होगी और 31 जुलाई से दो अगस्त के बीच एक ‘मूविंग इमेज’ के जरिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा. रत्नम की तीन फिल्में ‘रोजा’, ‘बॉम्बे’ और ‘दिल से’ भी यहां दिखायी जाएगी.

संग्रहालय ने रत्नम को ‘एक नयाब फिल्म निर्देशक’ करार देते हुए कहा है वह नजाकत, बेहद मनोरंजक, बौद्धिक और सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर आकर्षक फिल्में बनाने में माहिर हैं. रत्नम की उपस्थिति में उनकी तीनों फिल्में दिखा कर उन्हें विशेष सम्मान दिया जाएगा.

‘पॉलिटिक्स एज स्पेक्टकल : द फिल्म्स ऑफ मणि रत्नम’ शीर्षक से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और हर फिल्म दिखाये जाने के बाद फिल्म निर्देशक मणि रत्नम बातचीत में हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version