खाप पंचायत का फरमान : निर्देशक कापडी का सिर कलम करने पर देंगे 51 भैंसों का ईनाम…

निर्देशक विनोद कापड़ी की आगामी फिल्‍म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ विवादों में घिर आई है. उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भैंसी गांव की खाप पंचायत ने फरमान सुनाया है कि जो भी निर्देशक विनोद कापड़ी का सिर कलम करेगा उसे 51 भैंसे ईनाम के तौर पर दी जायेंगी. फिल्‍म का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 11:07 AM

निर्देशक विनोद कापड़ी की आगामी फिल्‍म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ विवादों में घिर आई है. उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भैंसी गांव की खाप पंचायत ने फरमान सुनाया है कि जो भी निर्देशक विनोद कापड़ी का सिर कलम करेगा उसे 51 भैंसे ईनाम के तौर पर दी जायेंगी.

फिल्‍म का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ है जिसके बाद वह विवादों में आ गई है. फिल्‍म की कहानी एक भैंस के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्‍म में प्रेम विवाह और खाप पंचायत को लेकर कई मुद्दे उठाये गये हैं. साथ ही फिल्‍म के सब्‍जेक्‍ट को लेकर भी फिल्‍म का विरोध हो रहा है.

वहीं खाप पंचायत का कहना है कि फिल्‍म में पंचायत का अपमान किया गया है. वहीं फिल्‍म के कई सीन पर भी आपत्ति जताई गई है. फिल्‍म 26 जून को रिलीज होनेवाली हैं लेकिन पंचायत का कहना है फिल्‍म को वे किसी भी थियेटर में रिलीज नहीं होने देंगे. साथ ही खाप पंचायत ने फिल्‍म रिलीज होने से पहले इसे दिखाने की भी मांग की है.

फिल्‍म इसी महीने की 26 तारीख को रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म में अन्‍नु कपूर, ओमपूरी, राहुल बग्‍गा, रविकिशन और संजय मिश्रा मुख्‍य भूमिका में थे.

Next Article

Exit mobile version