जानिए क्यों ”हमारी अधूरी कहानी” बॉक्स ऑफिस पर रह गई ”अधूरी…”
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धीमी शुरूआत रही. फिल्म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की पटकथा महेश भट्ट ने लिखी है. फिल्म ने पहले दिन लगभग 5.04 करोड़ की कमाई की है. पुराने दौर […]
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धीमी शुरूआत रही. फिल्म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की पटकथा महेश भट्ट ने लिखी है. फिल्म ने पहले दिन लगभग 5.04 करोड़ की कमाई की है.
पुराने दौर की फिल्म : फिल्म की थीम अच्छी है लेकिन लेकिन जिस तरह फिल्म के संवादों लिखे गये हैं. यह महसूस होता है कि हम किसी पुराने दौर की फिल्म देख रहे. फिल्म में विद्या ने एक फूल बेचनेवाली का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके पति का किरदार राजकुमार राव ने निभाया है. विद्या को उसका पति छोड़कर चला जाता है और उसे इमरान हाशमी से प्यार हो जाता है. फिर अचानक विद्या का पति वापस आ जाता है और कहानी आगे बढती है.
अनहैप्पी एंडिंग : मोहित सूरी की फिल्मों में अन हैप्पी एंडिंग के लिए मशहूर हैं. इससें पहले उनकी दोनों फिल्मों ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ में कुछ ऐसा ही हुआ था. इस फिल्म में भी कुछ ऐसी ही एंडिंग हुई है तो दर्शक थोड़ा बदलाव चाहते हैं.
‘दिल धड़कने दो’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का धमाका बरकरार : कंगना की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होनेवाली इस साल की पहली फिल्म बन गई है. वहीं दूसरी ओर दर्शकों को जोया अख्तर की पंजाबी फैमिली भी बेहद पसंद आ रही है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, अनिल कपूर और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं.
किरदार से प्रेम नहीं हो पाता : फिल्म के किसी किरदार से वह हमदर्दी या प्रेम नहीं हो पाता. हम उनके दुख से दुखी नहीं हो पाते. वसुधा हरि के साथ अपनी जबरदस्ती की शादी निभा रही है. हरि उस समाज का पुरुष है, जहां एक पति किसी को पत्नी नहीं बल्कि बंधक बना कर लाता है. किरदार दर्शकों के दिलों को छूने में थोड़े पिछड़े नजर आते हैं.