मुंबई : बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में मोस्ट वॉन्टेड गर्ल बन गयीं है. उन्होंने अमेरिका में धूम मचाकर लोगों की जुबान पर चढ़ चुकीं हैं. प्रियंका भारत की ओर से टैलेंट के मामले में मोस्ट वॉन्टेड बनती नजर आ रहीं हैं.
प्रियंका का टेलीविजन शो क्वांटिको का नया प्रोमो वॉरियर्स बनाम कैवेलियर्स रविवार को होने वाले एनबीए फाइनल्स के दौरान एयर होगा जो किसी भी भारतीय टैलेंट के लिए गर्व की बात है. यह पहला मौका नहीं जब प्रियंका किसी अमेरिकी बड़े खेल इवेंट पर नजर आएंगी इससे पहले भी वह इस तरह के समारोह में हिस्सा ले चुकीं हैं.
प्रियंका चोपड़ा का पहला इंग्लिश सिंगल इन माय सिटी को एनएफएल के थीम सांग के तौर पर चुना गया था. क्वांटिकों से प्रियंका को अमेरिकी टीवी सीरीज में लीड करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसके साथ ही वह पहली भारतीय बन गई हैं. प्रियंका ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं रोमांचित हूं. पहले एनएफएल और एनबीए वाकई ऐसा होना मजेदार है.