श्रद्धा के साथ काम करने में सबसे ज्‍यादा सहज महसूस करता हूं : वरुण धवन

बेंगलूरु : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के मुताबिक ‘एबीसीडी 2’ में उनके साथ काम कर रहीं श्रद्धा कपूर के साथ उनका तालमेल खास तरह का है क्योंकि दोनों बचपन से दोस्त हैं. उनका कहना है कि श्रद्धा के काम करने में वे सबसे ज्‍यादा सहज महसूस करते हैं. आलिया भट्ट, नर्गिस फाखरी, इलियाना डिकू्रज, हुमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 8:31 AM

बेंगलूरु : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के मुताबिक ‘एबीसीडी 2’ में उनके साथ काम कर रहीं श्रद्धा कपूर के साथ उनका तालमेल खास तरह का है क्योंकि दोनों बचपन से दोस्त हैं. उनका कहना है कि श्रद्धा के काम करने में वे सबसे ज्‍यादा सहज महसूस करते हैं.

आलिया भट्ट, नर्गिस फाखरी, इलियाना डिकू्रज, हुमा कुरैशी आदि अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके 28 साल के वरुण के मुताबिक वह अगले पांच साल में श्रद्धा को बहुत आगे देखते हैं. उन्होंने कहा,’ मेरा मानना है कि उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है. एक अभिनेत्री और डांसर के तौर पर उनमें सुधार हो रहा है. वह बहुत सुंदर हैं. श्रद्धा के लिए कोई अवरोध नहीं है और वह मुझे बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करती हैं. मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं.’

वरुण ने कहा, ‘ वह मेरी बचपन की दोस्त हैं. हम एक दूसरे को अभिनय में आने से पहले से जानते हैं. ‘एबीसीडी 2′ में उनके साथ अलग तरह का तालमेल है. मुझे नहीं लगता कि मैंने अन्य किसी अभिनेत्री के साथ इतने अच्छे तालमेल के साथ काम किया है क्योंकि शायद मुझे काम करने में सबसे ज्यादा सहजता उनके साथ होती है.’

वरुण के मुताबिक उन्होंने माइकल जैक्सन और प्रभुदेवा जैसे बडे डांसर्स को देखकर डांस के गुर सीखे हैं. उन्होंने अपने निर्देशक पिता डेविड धवन के साथ एक बार फिर काम करने की इच्छा प्रकट की. उन्होंने कहा, ‘ हम अगले साल कुछ कर सकते हैं. यह डेविड धवन की तरह की फिल्म होगी, जो हास्य से भरपूर होगी.’

Next Article

Exit mobile version