बॉस में प्रभुदेवा के साथ थिरकेंगे अक्षय
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने प्रभुदेवा ‘राउडी राठौर’ के ‘चिंत ता ता चिता चिता’ में एक साथ डांस कर चुके हैं. दोनों एक बार फिर से एक डांस नंबर में नजर आएंगे.आने वाली फिल्म ‘बॉस’ में अक्षय कुमार के साथ एक गीत में काम करने वाले हैं. अक्षय कुमार और प्रभुदेवा […]
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने प्रभुदेवा ‘राउडी राठौर’ के ‘चिंत ता ता चिता चिता’ में एक साथ डांस कर चुके हैं. दोनों एक बार फिर से एक डांस नंबर में नजर आएंगे.आने वाली फिल्म ‘बॉस’ में अक्षय कुमार के साथ एक गीत में काम करने वाले हैं.
अक्षय कुमार और प्रभुदेवा ‘हम ना तोड़े’ में एक साथ दिखेंगे. अक्षय से प्रभुदेवा के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर वे कहते हैं, ‘प्रभुदेवा के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहता है और इसलिए वे मेरे फेवरिट हैं. वे हर गाने को अपने सिग्नेचर स्टेप से अलग ही रंग दे देते हैं. खास यह कि जब वे आसपास होते हैं तो काम मस्ती में तब्दील हो जाता है.’