श्रद्धा कपूर ने की ”दिल धड़कने दो” की तारीफ, देखें वीडियो
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने जोया अख्तर की हालिया रिलीज फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ की तारीफ की है. उनका कहना है कि फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है. श्रद्धा इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एबीसीडी 2’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. ‘दिल धड़कने दो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर […]
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने जोया अख्तर की हालिया रिलीज फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ की तारीफ की है. उनका कहना है कि फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है. श्रद्धा इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एबीसीडी 2’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं.
‘दिल धड़कने दो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म में अनिल कपूर, शेफाली शाह, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और फरहान अख्तर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म एक पंजाबी परिवार की कहानी है.
जानेमाने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एबीसीडी 2’ को लेकर श्रद्धा कपूर खासा उत्साहित हैं. फिल्म में वरुण धवन और प्रभुदेवा ने भी मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म डांस पर आधारित है और यह ‘एबीसीडी’ की सीक्वल है. ‘एबीसीडी’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.