बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक नई वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन के लिए ऐड शूट किया. इस एप्लीकेशन के जरिये सिने जगत की हस्तियां अपना वीडियो अपने फैंस से शेयर का पायेंगी और उसपर तुरंत प्रतिक्रिया भी पा सकेंगी.
आपको बता दे कि इसे अमिताभ बच्चन की डिजीटल टीम ने बनाया है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा,’ यह विज्ञापन नहीं है. यह मोबाइल के लिए एक शूट है. ‘वकाऊ’. बाकी बाद में…’
T 1896 – No its not a mobile ad., .. its WACAU !!! more on this later … pic.twitter.com/Ksjpyuizg8
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 13, 2015
बिग बी की आगामी फिल्म ‘वजीर’ जल्द ही रिलीज होनेवाली है. फिल्म में अमिताभ के अलावा फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम कैमियो रोल में नजर आयेंगे. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है.
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बिग बी ने एक विकलांग व्यक्ति का किरदार निभाया है. इससे पहले अमिताभ फिल्म ‘पीकू’ में नजर आये थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. अब दर्शक ‘वजीर’ का इंतजार कर रहे हैं.