”यारा” में अपनी भूमिका को चुनौतीपूर्ण मानते हैं अमित साध
नयी दिल्ली : अभिनेता अमित साध के लिए तिग्मांशु धूलिया की आगामी फिल्म ‘यारा’ का हिस्सा बनना आसान नहीं था क्योंकि अभिनेता का कहना है कि एक गैंगस्टर की भूमिका में फिट बैठने के लिए उन्हें वजन से जुडे कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पडा. 32 वर्षीय अमित ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार एक […]
नयी दिल्ली : अभिनेता अमित साध के लिए तिग्मांशु धूलिया की आगामी फिल्म ‘यारा’ का हिस्सा बनना आसान नहीं था क्योंकि अभिनेता का कहना है कि एक गैंगस्टर की भूमिका में फिट बैठने के लिए उन्हें वजन से जुडे कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पडा.
32 वर्षीय अमित ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार एक युवक से एक अधेड तक के बदलाव की कहानी है. अमित ने कहा,’ निभाने के लिहाज से यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी. किरदार 25 साल से शुरु होता है और उसके 50 साल के होने तक की कहानी है. अपने किरदार में बदलाव के लिए मुझे वजन बढाना और घटाना पडा. मेरे निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने भूमिका समझाने में काफी मदद की. वह एक शानदार निर्देशक हैं.’
हाल में फिल्म की शूटिंग पूरी करने वाले अभिनेता ने कहा कि ‘यारा’ एक पीरियड ड्रामा है जो जिसमें 1975 से मौजूदा समय तक की दास्तान है. उन्होंने कहा, ‘मैं कार्यक्रम के हिसाब से अपनी शूटिंग पूरी कर चुका हूं. दोस्ती की पृष्ठभूमि पर आधारित यह एक गैंगस्टर मूवी है. यह एक पीरियड ड्रामा भी है जो 1975 से शुरु होती है और आज तक चलती है.’
फिल्म में विद्युत जमवाल और श्रुति हसन भी महत्वपूर्ण भूमिका में है. उन्होंने बताया, ‘ यह एक लडका और एक लडकी की कहानी है. मैं एक बिहारी युवक बना हूं जो पंजाब में रहता है और कपडे की एक दुकान में काम करता है. उसे मालिक की बेटी से प्यार हो जाता है. वह शादी में लोगों की मदद के लिए एक मैरिज वेबसाइट भी शुरु करता है.’