कंगना ने ”डबल रोल” वाली खबरों का किया खंडन, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आगामी फिल्‍म ‘कट्टी बट्टी’ में उनके डबल रोल वाली खबरों का खंडन किया है. उनका कहना है कि फिल्‍म में उन्‍होंने डबल नहीं निभाया है. निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा है. ‘कट्टी बट्टी’ में कंगना के अलावा इमरान खान ने मुख्‍य भूमिका निभाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 1:57 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आगामी फिल्‍म ‘कट्टी बट्टी’ में उनके डबल रोल वाली खबरों का खंडन किया है. उनका कहना है कि फिल्‍म में उन्‍होंने डबल नहीं निभाया है. निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा है.

‘कट्टी बट्टी’ में कंगना के अलावा इमरान खान ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. दोनों पहली बार एकसाथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. फिल्‍म को लेकर कंगना खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि फिल्‍म की कहानी शानदार है जो दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी.

कंगना की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्‍म इस साल 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली पहली फिल्‍म बन गई है. फिल्‍म में आर माधवन और जिमी शेरगिल भी मुख्‍श्‍ भूमिका में हैं.

‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ में कंगना ने डबल रोल निभाया है. एक किरदार में तनु और दूसरे किरदार में वो हरियाणवी एथलीट कुसुम सांगवान उर्फ दत्‍तो के किरदार में नजर आई है. दत्‍तो के किरदार को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों को ‘कट्टी बट्टी’ कितना पसंद आती है.

Next Article

Exit mobile version