आमिर खान ने की ”कट्टी बट्टी” के लिए इमरान खान की तारीफ

मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान ने अपने भांजे इमरान खान की जमकर तारीफ करते हुए उनकी अगली फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. हाल ही में आमिर ने इमरान और कंगना रनौत अभिनीत फिल्म का ट्रेलर देखा और खुद को इमरान की तारीफ करने से रोक न सके. उन्होंने लिखा, ‘ इमरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 1:35 PM

मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान ने अपने भांजे इमरान खान की जमकर तारीफ करते हुए उनकी अगली फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. हाल ही में आमिर ने इमरान और कंगना रनौत अभिनीत फिल्म का ट्रेलर देखा और खुद को इमरान की तारीफ करने से रोक न सके.

उन्होंने लिखा, ‘ इमरान वापस लौट आए हैं… इमरान, मैं आपकी फिल्म देखने से अब खुद को और नहीं रोक सकता. आपको शुभकामनाएं.’ 32 वर्षीय इमरान ने आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘जाने तू…या जाने ना’ से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी.

कुछ असफल फिल्मों के बाद अभिनेता ने अपने मामा के बैनर की ही फिल्म ‘डेल्ही बेली’ से सफलता का स्वाद चखा. वर्ष 2013 में आई ‘गोरी तेरे प्यार में’ की असफलता के बाद निखिल आडवाणी निर्देशित ‘कट्टी बट्टी’ को इमरान की कमबैक फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है.

यूटीवी मोशन की फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ 18 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं आमिर खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ को लेकर भी खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने एक पहलवान की भूमिका निभाई है. इसके लिए उन्‍होंने अपना वजन भी बढ़ाया है.

Next Article

Exit mobile version