बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल भी देखना चाहती हैं वरुण की ”ABCD 2”

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल उनकी आने वाली 3डी डांस फिल्म ‘एबीसीडी 2’ देखना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म देशभक्ति के विषय पर आधारित है. 28 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें खुशी मिलेगी अगर साइना को फिल्म से ‘थोडी सी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:31 AM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल उनकी आने वाली 3डी डांस फिल्म ‘एबीसीडी 2’ देखना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म देशभक्ति के विषय पर आधारित है.

28 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें खुशी मिलेगी अगर साइना को फिल्म से ‘थोडी सी भी देशभक्ति’ का अनुभव होता है. फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान उन्‍होंने कहा, ‘ साइना नेहवाल ने हाल में मुझे मैसेज किया और कहा कि वह ‘एबीसीडी 2′ देखने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या इसमें (फिल्म) हमारे देश की कोई थीम है और मैंने कहा कि हां ऐसा है लेकिन हमने जानबूझकर ऐसा नहीं दिखाया है क्योंकि हम चाहते हैं कि आप खुद ही यह चीज ढूंढें.’

वरुण ने कहा, ‘ इस तरह की चीजों से मुझे महसूस होता है कि ‘यह उपयुक्त फिल्म है जो आने वाली है.’ अगर साइना नेहवाल जैसा कोई इंसान ‘एबीसीडी 2′ जैसी फिल्म से थोडा सी भी देशभक्ति महसूस करे तो यह बहुत मायने रखेगा.’

‘एबीसीडी 2’ में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा और लॉरेन गोटलिब मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. फिल्म वर्ष 2013 में आयी फिल्‍म ‘एबीसीडी: एनी बडी कैन डांस’ का सीक्वल है.

Next Article

Exit mobile version