…तो करीना नहीं कैटरीना होती ”बजरंगी भाईजान” में सलमान के अपोजिट, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर खबरें आ रही है कि इस फिल्‍म के लिए कबीर खान की पहली पसंद कैटरीना कैफ थी. लेकिन कैटरीना की जगह इस फिल्‍म में करीना कपूर मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं. खबरों के अनुसार सलमान इस बात से खुश नहीं थे और उन्‍होंने कैट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 11:44 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर खबरें आ रही है कि इस फिल्‍म के लिए कबीर खान की पहली पसंद कैटरीना कैफ थी. लेकिन कैटरीना की जगह इस फिल्‍म में करीना कपूर मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं.

खबरों के अनुसार सलमान इस बात से खुश नहीं थे और उन्‍होंने कैट संग काम करने में कोई खास दिलचस्‍पी नहीं दिखाई. दोनों ने फिल्‍म ‘एक था टाइगर’ में साथ काम किया था. इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी और दर्शक दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद भी करते हैं. वहीं दोनों पहले एकदूसरे के करीब है यह बात किसी से छुपी नहीं है.

इससे पहले भी सलमान का कैटरीना संग एक एड के लिए 7 करोड़ का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्‍होंने इस एड करने से मना कर दिया. वहीं कैटरीना अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रिलेशन में हैं.

फिल्‍म में सलमान-करीना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दाकी भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे. फिल्‍म का ट्रेलर 18 जून को रिलीज होगा. वहीं इस फिल्‍म में सलमान हनुमान जी के बहुत बडे भक्‍त का किरदार निभाते नजर आयेंगे. दर्शक भी इस फिल्‍म को देखने के लिए खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म ईद में रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version