चार बेटियों के साथ ”दंगल” में नजर आयेंगे आमिर खान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान काफी दिनों से अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ के लिए बेटियों की खोज कर रहे थे. फिल्‍म के लिए दो बेटियां फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा को फाइनल कर लिया गया था. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि बाकी दो बेटियों की तलाश भी पूरी हो गई है. खबर के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 1:41 PM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान काफी दिनों से अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ के लिए बेटियों की खोज कर रहे थे. फिल्‍म के लिए दो बेटियां फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा को फाइनल कर लिया गया था. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि बाकी दो बेटियों की तलाश भी पूरी हो गई है.

खबर के अनुसार जायरा वसीम और सुहानी भटनागर को कम उम्र की बेटियों का चयन कर लिया गया है. ये चारों आमिर के साथ ही ट्रेनिंग ले रही हैं. आमिर फिल्‍म में चार बेटियों के पिता का किरदार निभा रही हैं. साथ ही हरियाणवी बोलने के भी ट्रेनिंग सभी लड़कियों का दी जा रही है.

इस फिल्‍म के लिए आमिर ने अपना वजन बढाया है. साथ ही वे सिर्फ शाकाहारी भोजन कर रहे हैं. आमिर खान का कहना है कि वे अपने किरदार के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए वे अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. फिल्‍म का निर्देशन नीतीश तिवारी कर रहे हैं.

हाल ही आमिर फिल्‍म ‘पीके’ में नजर आये थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोडे हैं. फिल्‍म ने चीन में भी जबरदस्‍त कमाई की है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों को ‘दंगल’ कितना पसंद आती है.

Next Article

Exit mobile version