…तो खुल गया शाहरुख-काजोल के ”दिलवाले” का सीक्रेट, VIDEO
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ की स्टोरी लीक हो गई है. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट जोड़ी नजर आयेगी. वहीं वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में होंगे. अभिनेता बोमन ईरानी ने फिल्म को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि […]
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ की स्टोरी लीक हो गई है. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट जोड़ी नजर आयेगी. वहीं वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में होंगे. अभिनेता बोमन ईरानी ने फिल्म को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातों का खुलासा किया है.
उन्होंने बताया कि फिल्म में कई खतरनाक एक्शन सीन होंगे जिसमें रोहित की पिछली फिल्मों की तरह गाडियां उड़ती हुई नजर आयेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में जॉनी लीवर भी होंगे और सेट के बारे में भी कई खुलासे किये. उन्होंने बताया कि फिल्म का सेट भी बेहद खूबसूरत है.
रोहित की इस फिल्म का इंतजार दर्शक भी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म में पांच साल बाद शाहरुख और काजोल की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देगी. दोनों इससे पहले आखिरी बार वर्ष 2010 की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में नजर आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
शाहरुख और रोहित इससे पहले हास्य-रोमांटिक फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी.