सलमान खान ने बनायी ”बजरंगी भाईजान” की पेंटिंग, VIDEO

मुम्बई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक महिला और पुरुष की सुंदर तस्वीर बनायी है जो संभवत: उनकी खुद और ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म में उनकी अभिनेत्री करीना कपूर खान की है. अभिनेता की इस श्याम-श्वेत पेंटिंग में युगल प्रेम की अवस्था में है. महिला के माथे पर लाल बिंदिया झिलमिला रही है. शौकिया पेंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 11:16 AM

मुम्बई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक महिला और पुरुष की सुंदर तस्वीर बनायी है जो संभवत: उनकी खुद और ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म में उनकी अभिनेत्री करीना कपूर खान की है.

अभिनेता की इस श्याम-श्वेत पेंटिंग में युगल प्रेम की अवस्था में है. महिला के माथे पर लाल बिंदिया झिलमिला रही है. शौकिया पेंटर सलमान ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी रचना साझा की है. उन्होंने इस फोटो का शीर्षक ‘बजरंगी भाईजान’ लिखा है.

‘दबंग’ फिल्म के 49 वर्षीय स्टार ने फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी और उर्दू में भी जारी किया है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है जबकि उसका सह निर्माण सलमान एवं रॉकलीन वेंकेटेशन ने किया.

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी बडी भूमिका में हैं. वहीं फिल्‍म के दो गाने भी रिलीज कर दिये है. फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version