मुदस्सर खान हुए सलमान के फैन, कहा – ”मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा”
नयी दिल्ली : नृत्य निर्देशक मुदस्सर खान ने खुद को बॉलीवुड में सफल बनाने का श्रेय सुपरस्टार सलमान खान को देते हुए कहा कि वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे. ‘दबंग’ फिल्म के गीत ‘हमका पीनी है’ से बॉलीवुड में नृत्य निर्देशन की शुरुआत करने वाले मुदस्सर ने कहा कि सुपरस्टार सलमान का अंदाज सबसे जुदा […]
नयी दिल्ली : नृत्य निर्देशक मुदस्सर खान ने खुद को बॉलीवुड में सफल बनाने का श्रेय सुपरस्टार सलमान खान को देते हुए कहा कि वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे. ‘दबंग’ फिल्म के गीत ‘हमका पीनी है’ से बॉलीवुड में नृत्य निर्देशन की शुरुआत करने वाले मुदस्सर ने कहा कि सुपरस्टार सलमान का अंदाज सबसे जुदा है.
मुदस्सर ने कहा, ‘ सलमान स्टार कलाकार हैं. वह बहुत सकारात्मक हैं. जब आप उनके लिए नृत्य निर्देशन करते हैं, तो हमेशा सुधार की गुजाइंश रहती है. वह गाने पर थिरकते समय अपना अंदाज उसमें शामिल करते हैं. उन्हें सीखते रहना हमेशा अच्छा लगता है. मैं बॉलीवुड में मौका देने के लिए उनका आभारी रहूंगा.’
सलमान ने मुदस्सर को मुंबई में एक नृत्य प्रतियोगिता में देखा था और उन्हें ‘हमका पीनी है’ गाने का नृत्य निर्देशन करने को कहा था. मुदस्सर ने कहा, ‘मैं ‘प्रेम रत्न धन पायो’ के पूरे एलबम में नृत्य निर्देशन कर रहा हूं लेकिन मैं फिल्म के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दे पाउंगा. यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है.’
मुदस्सर पुनीत पाठक और गैती सिद्दिकी के साथ ‘डांस इंडिया डांस 5’ के जजों के पैनल में भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘इस बार सत्र का स्तर पहले के सत्रों से उंचा होगा. यह अधिक प्रतिस्पर्धात्मक होगा.’