रितिक रोशन और रणबीर कपूर को अपना आदर्श मानते हैं अभिनेता पर्ल वी पुरी

नयी दिल्ली : अभिनेता पर्ल वी पुरी का कहना है कि वे बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन और रणबीर कपूर को अपना आदर्श मानते हैं और फिल्म जगत में ही करियर बनाना चाहते हैं. वह जल्द ही टीवी शो ‘फिर भी ना माने.. बदतमीज दिल’ में दिखाई देंगे. अंतिम बार ‘दिल की नजर से खूबसूरत’ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 2:27 PM

नयी दिल्ली : अभिनेता पर्ल वी पुरी का कहना है कि वे बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन और रणबीर कपूर को अपना आदर्श मानते हैं और फिल्म जगत में ही करियर बनाना चाहते हैं. वह जल्द ही टीवी शो ‘फिर भी ना माने.. बदतमीज दिल’ में दिखाई देंगे.

अंतिम बार ‘दिल की नजर से खूबसूरत’ में नजर आने वाले अभिनेता पर्ल का कहना है कि वह फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते हैं. पर्ल ने कहा,’ रितिक रोशन बहुत अच्छे अभिनेता और प्रतिभाशाली कलाकार हैं. वह किसी भी चरित्र में फिट बैठते हैं. मैं रणबीर कपूर की भी तारीफ करता हूं. किसी अन्य अभिनेता की तरह मैं भी बॉलीवुड में आना चाहता हूं. देखते हैं जिंदगी मुझे कहां ले जाती है.’

टीवी पर ‘मधुबाला- एक इश्क एक जुनून’ और ‘रंगरसिया’ जैसे मशहूर धारावाहिकों के लिए पहचाने जाने वाले निर्माता सौरभ तिवारी ‘फिर भी ना माने.. बदतमीज दिल’ पर काम कर रहे हैं जो कि 29 जून से स्टार प्लस पर प्रसारित होने जा रहा है.

इस शो में एक रॉक स्टार अबीर की भूमिका निभा रहे पर्ल का कहना है कि, ‘ वास्तविक जीवन में मैं लिखता हूं, गाता हूं तथा संगीत तैयार करता हूं. इससे मुझे मेरी भूमिका को अच्छी तरह समझने में बहुत मदद मिली.’

तिवारी ने इस शो के बारे में बताया,’ यह युवाओं पर केंद्रित शो है. इसकी जान संगीत है इसलिए संगीत पर बहुत जोर दिया गया है. संगीत के जरिये ही हमने कई भावों को पेश करने की कोशिश की है.’

Next Article

Exit mobile version