क्या लोस एंजेल्स होगा टीना का नया आशियाना !

मुंबई : खबर आ रही है कि अभिनेत्री टीना देसाई ने यह निश्चय किया है की वो छः महीने बॉलीवुड और छः महीने हॉलीवुड में रहेंगी और इसलिए वो आजकल लॉस एंजेल्स के अपार्टमेंट्स में एक घर की तलाश कर रही हैं. इंग्लिश कॉमेडी ड्रामा द सेकंड बेस्ट एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल में अपने ज़बरदस्त अभिनय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 5:09 PM

मुंबई : खबर आ रही है कि अभिनेत्री टीना देसाई ने यह निश्चय किया है की वो छः महीने बॉलीवुड और छः महीने हॉलीवुड में रहेंगी और इसलिए वो आजकल लॉस एंजेल्स के अपार्टमेंट्स में एक घर की तलाश कर रही हैं. इंग्लिश कॉमेडी ड्रामा द सेकंड बेस्ट एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल में अपने ज़बरदस्त अभिनय क्षमता से हॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराने के बाद अब टीना यहां पांव ज़माने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह प्लान लॉन्ग टर्म है या शार्ट टर्म यह तो आने वाला समय ही बताएगा पर इतना ज़रूर है कि बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी वो अपनी किस्मत और मेहनत को आज़माना चाहती हैं.

उनका यह मानना है कि लोस एंजेल्स में रहकर उन्हें हॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट्स में काम करने और उन्हें समझने के अवसर ज़्यादा मिलेंगे. बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फ़िल्म ‘यह फासले’ से अपने फ़िल्मी कैरियर का आगाज़ करने वाली इस अभिनेत्री ने विभिन्न सफलताओं के साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड के फासले को पूरी परिपक्वता के साथ तय किया है. अपने कैरियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में करने वाली टीना ने लगभग 100 विज्ञापन देश और विदेश में किये हैं.

हाल ही में उनका एक और कमर्शियल रोमानिया की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट हुआ है. सात समुन्दर पार का यह कनेक्शन हमेशा ही उनको फायदा पहुंचता रहा है, अब जबकि उन्होंने पूरे साल एक लंबा समय लॉस एंजेल्स में बिताने के लिए ठान लिया है तो निश्चय ही हम सब यह चाहेंगे कि उनके कैरियर को चार चांद लगें लेकिन वो बॉलीवुड के लिए खुद चौहदवीं का चांद न हो जाएं.

Next Article

Exit mobile version