मैं अब भी नखरे करता हूं : सलमान खान
मुंबई: सलमान ने बॉलीवुड में करीब तीन दशक गुजारे हैं और व्यावसायिक फिल्मों के सबसे सफल अभिनेताओं में शामिल होने के रुप में अपनी छवि बनाई है लेकिन सुपरस्टार का कहना है कि वह अब भी नखरे करते हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में छोटी लडकी हर्शाली मल्होत्र है जो पाकिस्तान की है और […]
मुंबई: सलमान ने बॉलीवुड में करीब तीन दशक गुजारे हैं और व्यावसायिक फिल्मों के सबसे सफल अभिनेताओं में शामिल होने के रुप में अपनी छवि बनाई है लेकिन सुपरस्टार का कहना है कि वह अब भी नखरे करते हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में छोटी लडकी हर्शाली मल्होत्र है जो पाकिस्तान की है और भारत में गुम होने के बाद सलमान उसे वापस घर लाने के मिशन में जुटे हुए हैं.
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म की आज शाम यहां ट्रेलर लांच करने के बाद 49 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘वह इतनी खूबसूरत है कि उसके साथ काम करने में मजा आता है. वह अविश्वसनीय है. वह नखरे करती है लेकिन वह छोटी है इसलिए ठीक है. मैं भी इस उम्र में नखरे करता हूं.’’