profilePicture

दिलीप कुमार को कल अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

मुंबई: कुछ दिन से शहर के एक अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को कल अस्पताल से छुट्टी मिलेगी.नब्बे वर्षीय अभिनेता को बेचैनी की शिकायत के बाद 15 सितंबर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डाक्टरों का कहना है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 5:12 PM

मुंबई: कुछ दिन से शहर के एक अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को कल अस्पताल से छुट्टी मिलेगी.नब्बे वर्षीय अभिनेता को बेचैनी की शिकायत के बाद 15 सितंबर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डाक्टरों का कहना है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

कुमार को अस्पताल में सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया था. अभिनेता के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह अब काफी बेहतर हैं और इसलिए हमने उन्हें घर ले जाने का फैसला किया है. उनकी सेहत में काफी सुधार हो रहा है. वह खुद से भोजन कर रहे हैं. उन्हें कल छुट्टी मिलेगी.

कुमार ‘मुगल ए आजम’ ‘देवदास’ ‘गंगा जमुना’ और ‘क्रांति’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें वर्ष 1991 में पदम भूषण और 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था.

Next Article

Exit mobile version