”बजरंगी भाईजान” सलमान बोले,” अब भी नखरे करता हूं मैं…

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बॉलीवुड में करीब तीन दशक गुजारे हैं और व्यावसायिक फिल्मों के सबसे सफल अभिनेताओं में शामिल होने के रुप में अपनी छवि बनाई है लेकिन सुपरस्टार का कहना है कि वह अब भी नखरे करते हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में छोटी लडकी हर्शाली मल्होत्रा है जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 10:11 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बॉलीवुड में करीब तीन दशक गुजारे हैं और व्यावसायिक फिल्मों के सबसे सफल अभिनेताओं में शामिल होने के रुप में अपनी छवि बनाई है लेकिन सुपरस्टार का कहना है कि वह अब भी नखरे करते हैं.

उनकी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में छोटी लडकी हर्शाली मल्होत्रा है जो पाकिस्तान की है और भारत में गुम होने के बाद सलमान उसे वापस घर लाने के मिशन में जुटे हुए हैं. फिल्‍म में सलमान ने पवन नामक युवक का किरदार निभाया है.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्‍च करने के बाद 49 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘ वह इतनी खूबसूरत है कि उसके साथ काम करने में मजा आता है. वह अविश्वसनीय है. वह नखरे करती है लेकिन वह छोटी है इसलिए ठीक है. मैं भी इस उम्र में नखरे करता हूं.’

Next Article

Exit mobile version