20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये शाहरुख-काजोल की ”दिलवाले” में क्‍या है खास

बॉलीवुड के किंग खान शा‍हरुख और काजोल की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ को लेकर दोनों ही कलाकार बेहद खुश हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म की शूटिंग फिलहाल बुल्‍गारिया में हो रही है. फिल्‍म में शाहरुख और काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इस फिल्‍म […]

बॉलीवुड के किंग खान शा‍हरुख और काजोल की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ को लेकर दोनों ही कलाकार बेहद खुश हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म की शूटिंग फिलहाल बुल्‍गारिया में हो रही है. फिल्‍म में शाहरुख और काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इस फिल्‍म की कई ऐसी बातें है जो फिल्‍म को बेहद खास बनाती है.

शाहरुख काजोल की सुपरहिट जोड़ी

फिल्‍म में शाहरुख-काजोल की जोड़ी 5 साल बाद दोबारा वापसी कर रहे हैं. इससे पहले दोनो वर्ष 2010 में आई फिल्‍म ‘माई नम इज खान’ में नजर आये थे. वहीं शाहरुख तो कई फिल्‍मों में नजर आते रहे हैं लेकिन काजोल पिछले कुछ समय से फिल्‍मों से दूर रही हैं.

दोनों की सुपरहिट जोड़ी का देखने के लिये दर्शक भी खासा उत्‍साहित हैं. शाहरुख हाल ही में फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में नजर आये थे. ‘दिलवाले’ के अलावा शाहरुख दो और फिल्‍मों की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी फिर एकबार दर्शकों को हैरान करने आ रही है.

वरुण और कृति की जोडी

वरुण धवन ने फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद भी उन्‍होंने कई फिल्‍में की जो बॉक्‍स ऑफिस पर हिट रही. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को भी सराहा. दूसरी तरफ दक्षिण भारतीय अभिनेत्री कृति शैनन ने बॉलीवुड में फिल्‍म ‘हीरोपंती’ से डेब्‍यू किया था. टाइगर श्रॉफ के साथ दर्शकों ने कृति की एक्टिंग को भी पसंद किया और फिल्‍म हिट हुई.

शाहरुख और रोहित

शाहरुख और रोहित ने इससे पहले भी फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में साथ काम किया था. फिल्‍म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म थी और फिल्‍म में एक्‍शन भी था. रोहित अपने कॉमेडी फिल्‍मों से दर्शकों का दिल जीतते आये है. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी.

हाल ही में बोमन ईरानी ने फिल्‍म को लेकर खुलासा किया था कि फिल्‍म में जबरदस्‍त एक्‍शन है और रोहित की पुरानी फिल्‍मों की तरह इस फिल्‍म में भी गाडि़या उडती नजर आयेगी.

बोमन ईरानी और जॉनी लीवर भी आयेंगें नजर

इस फिल्‍म में बोमन ईरानी और जॉनी लीवर भी मुख्‍य किरदारों में नजर आयेंगे. जॉनी लीवर अपने हास्‍य अभिनय से हमेशा से ही दर्शकों के दिलों में राज करते आये हैं. बोमन और जॉनी दोनों का इस फिल्‍म में देखना मजेदार होगा.

रोहित ने एक बयान में कहा था कि फिल्‍म एक पारिवारिक फिल्‍म है. लगता है रोहित कॉमेडी-एक्‍शन के साथ-साथ फिल्‍म को एक इमोशनल टच भी देनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें