”बॉलीवुड स्‍टार्स” और ”फदर्स डे”

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और फिल्म निर्माता करन जौहर सहित अन्य ने फादर्स डे के मौके पर ट्विटर पर अपने पहले हीरो को याद किया. अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी, अपने पिता हरिवंश राय बच्चन, बेटे अभिषेक और पौत्री आराध्या की तस्वीरें साझा कीं. सलमान ने ट्विटर पर अपनी, अपने पिता सलीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 6:13 PM

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और फिल्म निर्माता करन जौहर सहित अन्य ने फादर्स डे के मौके पर ट्विटर पर अपने पहले हीरो को याद किया. अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी, अपने पिता हरिवंश राय बच्चन, बेटे अभिषेक और पौत्री आराध्या की तस्वीरें साझा कीं.

सलमान ने ट्विटर पर अपनी, अपने पिता सलीम और भाई सोहैल खान की बिना शर्ट पहने एक तस्वीर डाली. सलमान ने तस्वीर के साथ लिखा, मेरे पिता सबसे दमदार.सलीम खान (डुल्लू) उर्फ राजकुमार सलीम वास्तविक बजरंगी भाईजान, हैप्पी फादर्स डे डैडी. शाहरुख ने अपनी, अपने पिता, अपने तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम की तस्वीरों के एक कोलाज के साथ लिखा कि पिताओं को आपको यह बात समझाने के लिए बनाया गया है कि सबकुछ ठीक है, चाहे सबकुछ ठीक नहीं भी हो.
वर्ष 2004 में फेफडों में संक्रमण के कारण फिल्मकार पिता यश जौहर को खोने वाले करन ने ट्वीट किया, वह खुद को व्यक्त नहीं करते.. अपनी पत्नी को सामने आने देते हैं… आप कई बार डर जाते हैं… लेकिन उनका दिल केवल आपके लिए धडकता है… हैप्पी फादर्स डे.
अभिषेक ने अपने पिता और दादा का हाथ थामे एक पुरानी तस्वीर साझा की. सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनम कपूर, बिपाशा बसु सहित अन्य कलाकारों ने भी इस मौके पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

Next Article

Exit mobile version