शिल्पा शेट्टी बोलीं, योग का धर्म से कोई लेना-देना नहीं
बेंगलुरु : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने आज कहा कि योग का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह पूर्णतया एक विज्ञान है. राज्य सरकार द्वारा श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि यदि इसका धर्म के साथ कोई लेना-देना होता तो इसे एक […]
बेंगलुरु : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने आज कहा कि योग का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह पूर्णतया एक विज्ञान है. राज्य सरकार द्वारा श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि यदि इसका धर्म के साथ कोई लेना-देना होता तो इसे एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम घोषित किया जाता. योग पूर्णतया एक विज्ञान है.
उनके पसंदीदा योग आसन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हर प्रकार के आसन से हमारे शरीर को लाभ होता है और इसमें पसंदीदा होने जैसी कोई बात नहीं. बल्कि मेरा मानना है कि सूर्य नमस्कार में सबकुछ शामिल है. जब आप सूर्य नमस्कार करते हैं तो यह शरीर के हर हिस्से पर काम करता है. उसके बाद आपको और कुछ करने की जरुरत नहीं होती. उन्होंने लोगों से जिम के बजाय योग करने की वकालत की और कहा इस प्राचीन विज्ञान को आप मुफ्त में कर सकते हैं.