पैरेंटहुड के बारे में फिलहाल नहीं सोचेंगे जॉन अब्राहम

बॉलिवुड के प्रसिद्ध अभिनेता वपूर्व मॉडलजॉन अब्राहम कहते हैं कि वे अभी पिता नहीं बनना चाहते हैं. वे अपने पिता के लिए जॉनी वॉकर के ‘डेट विद डैड कैम्पेन’ को चला रहे हैं. उन्होनें पिछले साल की शुरुआत में इनवेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी की थी. मुम्बई के एक ईवेंट के दौरान पूछे गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 10:41 AM

बॉलिवुड के प्रसिद्ध अभिनेता वपूर्व मॉडलजॉन अब्राहम कहते हैं कि वे अभी पिता नहीं बनना चाहते हैं. वे अपने पिता के लिए जॉनी वॉकर के ‘डेट विद डैड कैम्पेन’ को चला रहे हैं.

उन्होनें पिछले साल की शुरुआत में इनवेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी की थी. मुम्बई के एक ईवेंट के दौरान पूछे गये सवालों के उत्तर में उन्होनें बताया कि वे फिलहाल पैरेंटहुड के बारे में नहीं सोचेंगे.

जॉन अब्राहम ने जिस्म फिल्म के साथ अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी और महज कुछ वर्षों में बॉलीवुड को ‘फोर्स’, ‘देसी बॉयज’, ‘हाउसफुल2’, ‘रेस 2’, ‘मद्रास कैफे’, ‘शूट आउट एट वडाला’ जैसे कई हिट फिल्में दी. 2015 में फिर से अपनी फिल्मों से धमाल मचाने के लिए वे 2007 कीफिल्म वेल्कम के सिक्वल वेल्कम बैक में वे श्रुति हसन और अनिल कपूर के साथ दिखेंगे. साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन और हुमा कुरैशी के विपरीत संजय गुप्ता की जज्बा और श्रुति हासन व नथालिया कौर के साथ रॉकी सुंदर में दिखेंगे.

Next Article

Exit mobile version