आलिया भट्ट को कंधे में लगी चोट
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के दाहिने कंधे में चोट आई है. वर्तमान में तमिलनाडु के कुन्नूर में ‘कपूर एंड सन्स’ की शूटिंग कर रही 22 वर्षीय ‘स्टुडेंट ऑफ द इयर’ की स्टार ने बताया कि वह एक पखवाडे में ठीक हो जाएंगी. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद […]
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के दाहिने कंधे में चोट आई है. वर्तमान में तमिलनाडु के कुन्नूर में ‘कपूर एंड सन्स’ की शूटिंग कर रही 22 वर्षीय ‘स्टुडेंट ऑफ द इयर’ की स्टार ने बताया कि वह एक पखवाडे में ठीक हो जाएंगी. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद कंधे की चोट गंभीर नहीं है.
Thank you all for your wishes.. Shoulder injury at an early stage.. No stress I shall be fit and fine in 2 weeks!!! Time to become a lefty;)
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 22, 2015
कोई तनाव नहीं है. मैं दो हफ्तों में स्वस्थ हो जाउंगी. बांए हाथ से काम करने का समय है. आलिया की मां सोनी राजदान भी अपनी बेटी के उन प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर आई, जिन्होंने आलिया के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए भगवान से कामना की थी. आलिया, जो कि आखिर में हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में वरुण धवन के साथ दिखी थीं, अब अगली फिल्म शानदार में अभिनय करते हुए नजर आएंगी. यह फिल्म विकास बहल की है और इसमें अभिनेता शाहिद कपूर भी होंगे.