प्रोड्यूसर ने सलमान पर ठोका 250 करोड़ रुपये की मानहानि का केस
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फिर एकबार नयी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. हाल ही में वे ‘हिट एंड रन’ मामले को लेकर सुर्खियों में थे. वहीं काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई होनी है. अब खबरें आ रही है कि फिल्म ‘वीर’ के प्रोड्यूसर विजय गलानी ने सलमान खान के खिलाफ […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फिर एकबार नयी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. हाल ही में वे ‘हिट एंड रन’ मामले को लेकर सुर्खियों में थे. वहीं काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई होनी है. अब खबरें आ रही है कि फिल्म ‘वीर’ के प्रोड्यूसर विजय गलानी ने सलमान खान के खिलाफ 250 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज किया है.
खबरों के अनुसार ‘वीर’ की शूटिंग के दौरान सलमान और विजय गलानी के बीच करार हुआ था कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो गलानी, सलमान को 15 करोड़ रुपये देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और फिल्म बॉकस ऑफिस पर पिट गई. ऐसे में गलानी ने उन्हें पैसे नहीं दिये.
‘वीर’ के नाकाम साबित होने पर वर्ष 2010 में गलानी ने बताया की उन्हें सलमान के ऑॅफिस से एक लेटर मिला है जिसमें एग्रीमेंट दिखाने की मांग की गई है. सलमान सारे दस्तावेज लेकर ‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन’ गये और उन्होंने पैसों की मांग की लेकिन फैसला गलानी के हक में आया.
गलानी ने इस बात को साफ कर दिया है कि इस फिल्म से उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ. कोर्ट ने सलमान के प्रतिनिधि को बुलाकर पूछा भी था कि जब मुनाफा हुआ ही नहीं था तो वे किस आधार पर पैसे मांग रहे हैं. इसका कोई जवाब नहीं दिया गया. वहीं गलानी ने तीन साल मानसिक रूप से प्रताडि़त करने और बदनाम करने को लेकर सलमान पर 250 करोड़ रूपये की मानहानि का दावा ठोका है.