”मिस टनकपुर” को देख अचंभित हुए ”PK” निर्देशक राजकुमार हिरानी
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘पीके’ के निर्देशन राजकुमार हिरानी का कहना है कि उन्हें फिल्म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ बेहद पसंद आई और वे फिल्म देखकर दंग रह गये. फिल्म का निर्देशन विनोद कापड़ी ने किया है. यह फिल्म अपनी कहानी को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. विनोद ने हिरानी के लिये फिल्म की स्पेशल […]
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘पीके’ के निर्देशन राजकुमार हिरानी का कहना है कि उन्हें फिल्म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ बेहद पसंद आई और वे फिल्म देखकर दंग रह गये. फिल्म का निर्देशन विनोद कापड़ी ने किया है. यह फिल्म अपनी कहानी को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं.
विनोद ने हिरानी के लिये फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी. विनोद इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं. हिरानी का कहना है कि फिल्म एक नवोदित निर्देशक की फिल्म नहीं लग रही थी. फिल्म की कहानी में अनूठापन है और अलग ढंग से इसे परोसा भी गया है.
फिल्म एक राजनीतिक व्यंग्य है और यह सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, राहुल बग्गा, अन्नू कपूर और हर्षिता भट्ट जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 26 जून को रिलीज हो रही है.