रितुपर्णा सेनगुप्ता कैबरे सिंगर की भूमिका में आयेंगी नजर

कोलकाता : अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता कोलकाता में 70 के दशक की चर्चित कैबरे गायिका मिस शेफाली के जीवन पर बनने वाली फिल्म में प्रमुख भूमिका करेंगी. ‘टाडोंटो’ नामक इस मूवी का निर्देशन नीतीश राय करेंगे. फिल्म के सेट पर 43 वर्षीया रितुपर्णा ने बताया कि यह फिल्म मिस शेफाली के जीवन पर आधारित है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 12:01 PM

कोलकाता : अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता कोलकाता में 70 के दशक की चर्चित कैबरे गायिका मिस शेफाली के जीवन पर बनने वाली फिल्म में प्रमुख भूमिका करेंगी. ‘टाडोंटो’ नामक इस मूवी का निर्देशन नीतीश राय करेंगे.

फिल्म के सेट पर 43 वर्षीया रितुपर्णा ने बताया कि यह फिल्म मिस शेफाली के जीवन पर आधारित है और इसमें उनकी जिंदगी की विषमताओं को दर्शाया जाएगा. मिस शेफाली के नाम से मशहूर आरती दास नामी गिरामी होटल बारों के साथ कई बांग्ला थियेटरों में भी नजर आती थीं.

उन्होंने कहा, ‘फिल्म में मेरा काल्पनिक किरदार दो लोगों के संपर्क में आता है और इस पटकथा में दुख, धोखा, सुखद यादें, उत्पीडन सब कुछ है. इसमें शेफाली से एक आधुनिक लडकी तक एक महिला के उत्पीडन की कहानी है.’

Next Article

Exit mobile version