”बजंरगी भाईजान” के बाद सलमान बने ”सुल्‍तान”

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ था. अब उनकी एक और फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ का टीजर रिलीज किया गया. सलमान इस फिल्‍म में एक पहलवान की भूमिका में नजर आनेवाले हैं. उनके आपोजिट फिल्‍म में कौन होंगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है. फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 12:53 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ था. अब उनकी एक और फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ का टीजर रिलीज किया गया. सलमान इस फिल्‍म में एक पहलवान की भूमिका में नजर आनेवाले हैं. उनके आपोजिट फिल्‍म में कौन होंगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है.

फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ दोनों ही ईद के मौके पर रिलीज होगी. ‘सुल्‍तान’ की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू होगी. ‘सुल्‍तान’ का निर्देशन आदित्‍य चोपड़ा कर रहे हैं और फिल्‍म की पटकथा अब्‍बास जफर ने लिखी है. उन्‍होंने फिल्‍म के टीजर का लिंक शेयर किया है और लिखा है लिंक पर क्लिक करके खुद समझ आ जायेगा.

वहीं सलमान इस ईर्द पर अपने फैंस को ‘बजरंगी भाईजान’ का तोहफा देनेवाले हैं. फिल्‍म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘बजरंगी भाईजान’ बॉक्‍स और ‘सुल्‍तान’ बॉक्‍स ऑफिस पर क्‍या धमाल मचाती है.

Next Article

Exit mobile version